Life Style

नाक और कान से खून निकलना है घातक ( वीडियो दवा टिप्स )


 

हल्द्वानी: मनुष्य शरीर काफी सेसिटिव होता है। बॉडी का ध्यान नहीं देने से परेशानी होने लगती है। उसी तरह है खून आना। अक्सर देखा जाता है कि नाक, कान और अन्य जगह से खून आने लगता है। इसका उपचार तुंरत करना आवश्यक है। अगर इस तरह की परेशानी को नजरअंदाज किया तो यह जानलेवा भी हो सकती है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने इस तरह की परेशानी को दूर रखने के लिए होम्योपैथिक दवा बताई। उन्होंने बताया कि दवाई वह पिछले 12-13 सालों से अपने मरीजों को दे रहे है।

होम्योपैथिक दवा जो आपकी परेशानी को करेगी दूर

Join-WhatsApp-Group
  • FERRUM PHOS.3X
  • NATRUM PHOS.3X
  • KALI MUR PHOS.3X
  • NATRUM SULHP.3X
  • KALI PHOS PHOS.3X
  • CALCAREA FLUOR.3X

इन दवाओं का सेवन हर 10,20 मिनट या एक घंटे में करें( दवा का उपयोग खून निकलने की मात्रा के अनुसार ही करें)

To Top