नई दिल्ली– पीएम मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में डिजिधन मेले में शिरकत किया। जहां उन्होंने डिजिटल पेमेंट पर लकी ड्रॉ निकाला है। बता दें कि100 दिनों में कुल 340 करोड़ के इनाम दिए जाने हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अंबेडकर ने मुद्रा नीति को दुनिया के सामने नए तरीके से रखा है। इसलिए भीमराव अंबेडकर के नाम से भीम एप की शुरुआत की गई है। इस ऐप के जरिए आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि यह भीम एप दुनिया के सामने अजूबा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिधन योजना के तहत रोजाना 15000 लोगों को 1000 रुपए का इनाम मिल रहा है। डिजिधन योजना के तहत 100 दिनों में 340 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाने हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में आपका अंगूठा आपका बैंक, आपका पहचान और आपका कारोबार होगा। पीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में डिजिटल पेमेंट के लिए सिर्फ अंगूठा ही काफी होगा। मोदी ने डिजिधन मेले में अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि देश बदलाव के लिए तैयार हो रहा है। लेकिन इस बदलाव में सिर्फ आशावादियों का ही कुछ हो सकता है। निराशावादियों के लिए कोई दवा नहीं है। आशावादी लोगों के लिए हजारों अवसर उपलब्ध हैं। पीएम ने कहा कि विरोधी कहते हैं कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया, मुझे तो चुहिया ही निकालनी थी क्योंकि चुहिया ही तो कुतर-कुतर के सब खा जाती है। डिजिटल पेमेंट की बात करते हुए पीएम ने कहा कि आज शेयर मार्केट का अरबों-खरबों का कारोबार ऑनलाइन ही होता है। यूपीए के समय के घोटालों की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि पहले बात होती थी कि कोयला घोटाले में कितना गया, टूजी घोटाले में कितना गया। लेकिन अब चर्चा होती है कि आज कितना आया। पीएम ने कहा कि गरीबों के प्रति समर्पण करने की इच्छा हो तो ईश्वर काम करने की ताकत देता है।