हल्द्वानी: मौजूदा वक्त में मोबाइल लोगों की जीवन का महत्वपूर्ण वस्तु बन चुका है। लोग अपने स्मार्टफोन पर जरूरी डाटा भी रखने लगे है। खोने और चोरी होने की स्थिति में डाटा का गलत इस्तेमाल होने का डर लोगों को लगता है। जिले में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने साल 2016 में उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप्प के जरिए मोबाइल खोजने का अभियान शुरू किया।
एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी द्वारा शुरू अभियान को सफलता मिली है। इस अभियान में पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के लगभग 175 मोबाइल बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त 52 मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए तक आंकी जा रही है। ये सभी मोबाइल जनपद नैनीताल के अतिरिक्त उधमसिंह नगर ,बरेली, रामपुर, बिजनौर मुरादाबाद, दिल्ली एवं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए हैं। मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान हल्द्वानी पुलिस 52 खोए हुए मोबाइलों के साथ पेश हुई। इस दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि अगर किसी का फोन चोरी या खोता है वह पुलिस को इस बारे में सूचना दे। पुलिस की कोशिश रहेगी कि फोन जल्द से जल्द खोजे।
मौजूदा दौर में मोबाइल का इस्तेमाल इतना बड़ गया है कि लोग पर्सनल चीजे भी रखने लगे है जो मोबाइल खोने की स्थिति में उन्हें परेशान करता है।
मोबाइल रिकवरी टीम में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के निर्देशन, एसओजी प्रभारी दिनेश पंत के नेतृत्व में एएसआई सत्येंद्र प्रसाद ,कांस्टेबल अनिल गिरी, कांस्टेबल सिंह, कांस्टेबल रियाज अख्तर, कांस्टेबल कुंदन कठायत कांस्टेबल गुरजीत सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक रावत कॉन्स्टेबल चंदन सिह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द् रौतेला और कॉन्स्टेबल रणवीर सिह हैं।
ये फोन पुलिस ने किए है बरामद
1- Apple iPhone6-01 सेट
2-Oppo मोबाइल- 08 सेट
3-जिओनी मोबाइल 04 सेट
4-Mi मोबाइल 04 सेट कीमत
5- सोनी-02 सेट
6- Nokia- 01
7-एलवाईएफ- 01
8-Lava मोबाइल 02 सेट
9-Samsung मोबाइल 14सेट
10-वीवो मोबाइल 04 सेट
11-लेनोवो मोबाइल 05 सेट
12-मोटो-02 सेट
13-आसूस-01
14-एलईटीवी-01
15-जीवी-01
16-कूल पेड-01
district nainital, haldwani, haldwani news, haldwanilive, lost mobile, mobile, mobile recovery cell, nainital police, nainital ssp janmejai khanduri, searched 172 mobiles, smartphones