Nainital-Haldwani News

नैनीताल नगरपालिका का बॉलीवुड थीम पर चलाया गया स्वच्छता अभियान वायरल


हल्द्वानी- हेमराज चौहान-  ⁠⁠⁠नैनीताल नगरपालिका की स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने का आइडिया पूरे देश में वायरल हो रहा है।  उसकी स्वच्छता मुहिम को खुद पीएम मोदी का साथ मिल रहा है। पीएम मोदी खुद इस बारे में ट्वीट कर लोगों को बता रहे हैं। pm tweetदरअसल नैनीताल नगरपालिका ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता करने के लिए बॉलीवुड थीम चुनी है। जिसमें बॉलीवुड की फिल्मों के डॉयलाग पर फोकस किया है। ताकि लोग इन डॉयलाग के जरिए स्वच्छता, अभियान को आगे बढाए।शहर में घूमने वाले पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों को ये तरकीब बेहद पसंद आ रहा है।दरअसल नैनीताल नगरपालिका में आपको हिट फिल्मों के पोस्टर दिखाई देंगे।nainital 1जो आपको उस फिल्म के यादगार डॉयलोग याद दिला देंगे बस इन डॉयलाग में अंतर इतना है कि उन्हें थोड़ा बहुत बदल दिया गया है। और इन डॉयलोग को स्वच्छता से जोड़ दिया गया है।शहर में अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म दीवार का पोस्टर लिखा है।जिसमें उस सीन को उकेरा गया है जब दोनों भाई अपनी मां से अपने साथ चलने के लिए कहते हैं।लेकिन मां जवाब देती है कि जो घर में सबसे पहले शौचालय बनाएगा वो उसके साथ चलेगी। किसी ने पीएम मोदी को ये ट्वीट किया थी जिससे मोदी ने ट्विट कर बेहतरीन प्रयास बताया है इसके अलावा एक पोस्ट फिल्म आनंद का है जिसमें राजेश खन्ना अमिताभ से कह रहे हैं। जिदंगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है दोस्त पर साफ सफाई हमारे हाथ में। इसके अलावा भी कुछ पोस्टर नैनीताल शहर में लगे हैं। नैनीताल नगरपालिका की मुहिम की हर कोई तारीफ़ कर रहा है।  लोगों को भरोसा है कि इससे लोंगो की  सोच में बदलाव आएगा और नैनीताल शहर सुंदर दिख सके।
ये पोस्ट सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्मों में वायरल हो रहा है। नैनीताल नगरपालिका द्वारा निकाला गया है आईडिया कई पिछले गांव को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का नायाब आइडिया दे सकता है।
To Top