Regional News

नैनीताल: नोटबंदी देश के साथ एक धोखा, काले अक्षर में लिखा जाएगा इतिहास !


नैनीताल:पंकज कुमार: आज नैनीताल जिले की समस्त विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा तल्लीताल मे मोदी सरकार द्वारा देश की जनता पर थोपी गई जन विरोध नोटबंदी के खिलाफ धोखा दिवस मनाया गया| सुबह 11 बजे तल्लीताल स्थित गोविन्द बल्लभ पन्त मूर्त्ति के समीप एकञ हुए तथा सभा के बाद गिरती हुई अर्थ व्यवस्था की अर्थी निकाली गई।

आम जनता पाटी का कहना है कि पिछले साल आज ही के दिन मोदी सरकार ने नोट बंदी लागू की जिसका कारण अर्थ व्यवस्था काला धन व आतंकवाद बताया गया| परन्तु साउथ एशिया टेरिरिज्म पोटल के अनुसार ६४९ लोग आतंकी घटनाओं में पिछले एक वर्ष में मर गए है और काला धन चलन से हटाये गये पैसे का ९९% आर बी आई के अनुसार वापस बैंकों में आ गया है|इसका मतलब यह हुआ कि नोटबंदी जिस उद्देश्य को लेकर करी गई वह फैल हो गई|माता बहनों द्वारा जो पैसा घर में बचाया गया था उसको भी मोदी सरकार द्वारा काला धन बता दिया गया|बड़ी संख्या में लोगों ने नौकरियॉ गवाई तथा नई भर्तियों में भी ४५% की कटौती दर्ज की गयी|

Join-WhatsApp-Group


हल्द्वानी लाइव से बात के दौरान नैनीताल विधानसभा संयोजक प्रदीप दुम्का ने कहा कि नोटबंदी का बहुत बुरा असर किसानों पर पड़ा है फसलों की वाजिब कीमत नहीं मिल पा रही है फलस्वरूप जगह जगह प्रदर्शन व किसानों ने बड़ी संख्या में आत्महत्याए की| सामान्य लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए कई दिनों तक लाइनों में खड़े रहे व १५० लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा|नोटबंदी लोगों पर थोपी गई जिसका कोई फायदा देश के नागरिकों को नहीं हुआ उल्टा नये नोटों को छपवाने के लिए हजारों करोड़ों की राशि खर्च कर राजकोष को नुकसान पहुँचाया गया|

To Top