Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस का नया अल्टीमेटम, अब नहीं बचेंगे बदमाश, चलेगा सफाई अभियान


हल्द्वानी। महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत अध्यक्षता में एवं श्री जन्मेजय खडूंरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा बहुउदेद्शीय भवन हल्द्वानी में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने एवं विवेचनाओं के निस्तारण हेतु दिनांक एक अक्टूबर से चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि डकैती, हत्या, लूट, वाहन लूट, चेन लूट/स्नेचिंग, बलात्कार/ पोक्सो , गृहभेदन/चोरी जैसी संगीन अपराधों में संलप्ति वांछित अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

समस्त थानों प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना के इनामी अपराधियों की समय-समय सुरागरसी करते सुनिश्चित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें।
समस्त थानों प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं एवं लम्बित पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Join-WhatsApp-Group

एक अक्टूबर से चलाया जा रहे अभियान के अन्तर्गत गैर जमानती वारण्टों की शतप्रतिशत तामील करना सुनिश्चित करें।
डकैती, हत्या, समस्त लूट, चेन लूट/स्नेचिंग, गृहभेदन, वाहन चोरी, फिरौती हेतु अपहरण, हत्या के पेशेवर अपराधी जैसे सुपारी किल्लर, शूटर, गैंगवार करने वाल, एक से अधिक हत्या करने वाले पेशेवर अपराधियों को विगत पांच वर्षीय चिन्हित कर उनकी गतिविधियां सक्रिय/शात , वर्तमान स्थिति मौजूद/जेल/लापता आदि के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।

समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चलाये जा रहे अभियान के तहत गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटरों की समीक्षा करते हुये प्रभावी निगरानी करना सुनिश्चित करेगे। जनपद के समस्त थानों प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थानों के समस्त मफरूरों की समीक्षा, करते हुये व उनकी शतप्रतशित गिरफ्तारी तथा खारिज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। एसएसपी जन्मेजय खडूंरी नैनीताल के पर्यवेक्षण में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने थानावार द्वारा समीक्षा की जायेगी।

समीक्षा में अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,हरीश चन्द्र सती अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल,लोकजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर, डीसी ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, राजीव मोहन क्षेत्राधिकारी लालकुंआ, रायमन सिंह नबियाल क्षेत्राधिकारी भवाली प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल एवं जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

To Top