Auto Tech

नोकिआ ने उतरा अपना सबसे सस्ता एंड्रॉइड स्मार्टफोन फ़ोन l जानिए क्या है इसकी खास बात l


Nokia ने इस माह अपना सबसे सस्ता एंड्रॉइड स्मार्टफोन, Nokia 2  को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। HMD ग्लोबल ने इस फोन को ग्लोबल लॉन्च किया है। यानी भारतीय यूजर्स इस फोन को आसानी से खरीद पाएंगे। इसकी कीमत लगभग 7,500 रुपए से 8,000 रुपए रहने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्ट फ़ोन अभी तक का सबसे अफोर्डेबल हाईटेक स्मार्टफोन है, जिसकी बिक्री नवंबर में शुरू की जाएगी। जो कस्टमर नोकिआ में काम बैटरी की शिकायत से परेशान थे, नोकिआ ने उन कस्टमर की दिक्कतों को मध्यनजर रखते हुए इस फ़ोन में दमदार 4100mah की पॉवरफुल बैटरी दी है l जो एक बार चार्ज करने में 2 दिन का बैकअप देता है l

Specfication:-

Join-WhatsApp-Group

Screen – 1280*720 resolution (5 inch with gorilla glass 3)

Ram – 1 Gb

Internal storage – 8 Gb

Rear Camera – 8 Mp with Flash

Front Camera – 5 Mp

Processor – Qualcomm® Snapdragon™ quad-core processor

Battery – 4100mah

Operating System – Android™ Nougat 7.1.1 OS

Dual sim, 4g LTE support, Wifi, Bluetooth, GPS

To Top