हल्द्वानी- मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का अब दिखने लगा है। हल्द्वानी में कम हुए सब्जी के दाम इस बात का प्रमाण दे रहे है कि नोटबंदी का फैसला लोगों की जेब को टेंशन से दूर रख रहा है। बता दे कि फड़ों, ठेलों और दुकानों में पिछले एक महीने में सब्जियों के दामों में तीन गुना तक गिरावट आई है। टमाटर जहां 10 रुपया किलो बिक रहा है। वहीं, आलू प्याज के दाम भी गिर गए हैं। पहले से ही नोट बंदी की मार झेल रही आम जनता को सब्जियों के दाम कम होने से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है।
नोटबंदी से पहले जहां आलू, फूल गोभी, प्याज, टमाटर जैसी सब्जियों के दाम 25 से 30 रुपये किलो थे अब इनके दाम 10 से 15 रुपया किलो पहुंच गए हैं। पुरानी आईटीआई के सब्जी कारोबारी नीरज बचखेती और हरिओम बिष्ट के अनुसार सब्जी की कीमतों में आई गिरावट आवक अच्छी होने से हुई है। आमतौर पर नोटबंदी के बाद से कई व्यवसाय लगभग रुक से गए हैं। अंदाजा यह लगाया जा रहा था कि नोटबंदी का असर सब्जियों की आवक पर भी पड़ेगा और बाजार में सब्जियों की कमी से दाम बढ़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ दाम बढ़ने के बजाय घटने लगे हैं। वहीं अगर फलों की बात करें तो सेब, संतरा, केला, पपीता जैसे फलों के दाम अभी भी स्थिर हैं केवल कुछ ही फलों जैसे अनार, कीनू, कीवी के दाम में ही थोड़ी गिरावट आई है।
सब्जी नोटबंदी से पहले बाद
आलू 20-25 रुपये किलो 8-10 रुपये किलो
फूल गोभी 25-30 रुपये किलो 10 रुपये किलोबंद
गोभी 20-50 रुपये किलो 8-10 रुपये किलो
मटर 30-40 रुपये किलो 15 रुपये किलो
प्याज 30 रुपये किलो 20 रुपये किलो
टमाटर 30 रुपये किलो 10 रुपये किलो
मूली 40 रुपये किलो 10 रुपये किलो