देहरादून। उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को बंद हो गए हैं। कपाट के बंद होने से पहले श्री हेमकुंड साहिब के हजारों देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कपाट के बंद होने से पहले दरबार में मत्था टेकने के बाद श्रद्धालु अपने आप को खुश नसीब मान रहे हैं।
सप्त सृंग पर्वतों के मध्य पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर ये है पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब, जिसके कपाट शनिवाक को शीतकाल के लिए विधि-विधान के साथ पंच प्यारों की मौजूदगी में बंद हो गए हैं।बता दें कि इस साल शीतकाल के लिए कपाट बंद होने के मौके पर यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु 19 किमी की पैदल यात्रा के बाद धाम में पहुंचे थे।