नई दिल्ली– एक लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से देश की पहली हमसफर रेल सेवा शुरू होने जा रही है, लेकिन इस ट्रेन का सफर बाकी दूसरी ट्रेनों से महंगा होगा। यही नहीं रेलवे ने हमसफर में भी फ्लेक्सी किराया लागू करने का फैसला किया है। इस बारे में रेलवे की और से बाकायदा ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि आनंद विहार और गोरखपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के कोच एसी थर्ड क्लास के होंगे। आमतौर पर गोरखपुर से आनंद विहार का सफर मेल एक्सप्रेस ट्रेन में किया जाय तो AC 3 क्लास का किराया 960 रुपये लगता है, लेकिन हमसफर में सफर करने पर आपको 1104 रुपये देने होंगे। रेलवे का कहना है कि हमसफर ट्रेन में कई नई सुविधाएं दी गई हैं। जिनमें cctv से लेकर चाय सूप और कॉफी की मशीन भी होगी। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से डायरेक्टर विक्रम सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 50 फीसदी सीटें फुल होने के बाद 10 फीसदी किराया बढ़कर 1214 रुपये हो जायेगा। इसी तरह 60 फीसदी सीट फुल होने पर फिर 10% बढ़कर 1325 रूपए हो जायेगा। इसी तरह हर 10% सीट फुल होने पर फिर 10 फीसदी किराया बरकार 1435 रुपए होगा और 1546 और आखिर के 10 फीसदी पैसेंजरों को इस ट्रेन में दिल्ली तक के सफर के लिए 1656 रुपये देने होंगे।