मुंबई: फिल्म की दुनिया में पर्दे पर दिखने के लिए महिला ही नहीं बल्कि पुरुष कलाकारों को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले से तालुक रखने वाले और शब फिल्म के एक्टर आशीष बिष्ट भी इसकी चपेट में आए है और उन्हों ने इस बात का खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की दुनिया में नए कलाकरों के साथ फिल्म निर्माता बिस्तर में सोने की बात करते है। आशीष की फिल्म ‘शब’ 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओनिर निर्देशित ‘शब’ में रवीना टंडन, संजय सूरी और अर्पिता चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म से जुड़े अनुभव साझा करते हुए आशीष ने कहा कि फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच अब भी चलन में है। बॉलीवुड में कदम रखने वाले नए कलाकरों को इसका सामना करना पड़ता है। आशिष ने बताया कि”मुझे इस दुनिया में बहुत अधिक कास्टिंग का सामना करना पड़ा है। जब भी मुझे कुछ अच्छे निर्माताओं द्वारा बुलाया जाता तो सीधे तौर पर पूछा जाता, ‘क्या तुम बिस्तर पर कम्फर्टेबल हो?”जब मैं इस शहर में नया था और मुझे काम चाहिए था। इसके लिए महिलाएं तक मुझसे अपने साथ सोने के लिए पूछा करती थीं।वे मुझे अपने घर बुलातीं और मुझसे अश्लील बातें करने की कोशिश करती थीं।
‘शब’ में भूमिका निभाने से पहले एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आशीष कहते हैं कि सबसे पहले उन्हें एक डिजाइनर के साथ ऐसा अनुभव मिला था।आशीष ने बताया, “वह मॉडलिंग की दुनिया का जाना-पहचाना डिजाइनर था।उसने मुझे एक प्रोजेक्ट के लिए बुलाया. जब मैं उसकी बताई जगह पर पहुंचा तो कमरे में उसके सिवाए कोई नहीं था. उसने सीधे मुझसे पूछा कि क्या मैं किसी के साथ सोने के लिए तैयार हूं।जब मैंने उससे इसके बारे में सवाल किया, तो उसने कहा, “यदि आप मेरे साथ सोते हैं, तो आप इस प्रोजेक्ट में काम करेंगे।
आगे अगली स्लाइड में पढ़ें: