Entertainment

पहाड़ के बेटे को भी झेलना पड़ा कास्टिंग काउच, बयां की पूरी कहानी


Image result for ashish bisht shab
दिल्ली से मुंबई पहुंचे आशीष ने साझा किया, “यह वाकई मेरे लिए परेशान करने वाला दौर था. एक स्ट्रगलर को तौर पर मुझे ऑडिशन के लिए पैसा खर्च करके इधर-उधर जाना पड़ रहा था और मेरे पैसे लगातार कम हो रहे थे और ऐसे में वे मुझे बिस्तर पर सोने का ऑफर दे रहे थे। आशीष कहते हैं, “इस फिल्मी दुनिया की सोच इतनी बुरी है कि जब मुझे ‘शब’ में काम करने का मौका मिला तो लोगों ने, जिनमें मेरे दोस्त भी शामिल थे, मेरी शुद्धता के बारे में पूछा, खासकर ओनिर की फिल्म में काम करने को लेकर क्योंकि, ओनिर अपने समलैंगिक रुझान को लेकर एकदम खुले विचार रखते हैं। ‘मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ओनिर की फिल्म में काम करने का मौका मिला। मैं ओनिर सर की दिल से इज्जत करता हूं। मुझे उनके प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कोई समझौता नहीं करना पड़ा। लेकिन लोगों ने मुझसे पूछा या मेरी पीठ पीछे इस बात की चर्चा की कि आशीष को यह फिल्म लेने के लिए निश्चित रूप से समझौता करना पड़ा होगा। यह मुझे ही पता है कि मैंने क्या किया और क्या नहीं किया। मुझे अपने समझौतों के बारे में किसी को कोई सफाई देने की जरुरत नहीं है। मुझे लगता है कि लोगों को हमेशा गपशप की तलाश रहती है इसलिए वे हमेशा कुछ ना कुछ बात जरुर करते रहेंगे।

ओनिर के बारे में आशीष कहते हैं कि केवल समलैंगिक होने का यह मतलब नहीं होता कि वह आपसे हमबिस्तर होने का प्रस्ताव रखेंगे।यह केवल इस दुनिया की खुद की बनाई धारणा है जोकि बिल्कुल बकवास है। बता दे आशिष का पूरा परिवार पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में है। उनका ननिहाल मौला गांव अल्मोड़ा में है। दादा-दादी, चाचा-चाची भिकियासैंण में ही रहते हैं। वह जब छुट्टियां होती हैं उनसे मिलने चले आते हैं।

Join-WhatsApp-Group

Pages: 1 2

To Top