National News

पाकिस्तान ने डर कर अपने बचाव की करी तैयारी , बॉर्डर में दिखे आर्मी टैंक


नई दिल्लीः पुलवामा हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिस तरह भारत ने ताबड़तोड़ पाक के खिलाफ एक्शन लिए हैं, वो चाहे 200 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने को हो, या फिर पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकने का फैसला हो। ये वो बड़े हमले हैं, जो बिना युद्ध के ही पाक को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं। हालांकि भारत सैन्य कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेगा, जिसके संकेत मोदी सरकार बार-बार दे रही है।ऐसे में पाकिस्तान का खौफ खाना लाजिमी है, क्योंकि बता दें कि भारत से डरा पाकिस्तान UN की शरण में पहुंच चुका है। खुद इमरान का संबोधन बता रहा था कि वो कितना डरे हैं। इसके अलावा अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने सियालकोट बॉर्डर पर टैंक भेजने शुरू कर दिए हैं।भारत के जवाबी हमले को लेकर पाकिस्तान डरा हुआ है। पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला बोल सकता है। इसी कारण पाक आर्मी टैंकों को सियालकोट बॉर्डर भेज रही है। एक पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट ने इस बारे में जानकरी दी है। मोहम्मद साद नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में कई गांव भी खाली कराए हैं। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान ने पीओके के 127 गांवों में अलर्ट भी जारी किया है।

To Top