Life Style

पित्त की खुजली का सफाया करेगी ये होम्योपैथिक दवाएं ( वीडियो)


हल्द्वानी: URTICARIA ( पित्त) एक प्रकार की allergy है जिसमें शरीर में लाल धब्बे पड़ जाते है। इसमें खुजली भी काफी होती है जो मरीज को काफी परेशान करती है। छपाकी रोग में अचानक शरीर के अनेक भागों में लाल-लाल चकत्ते से पड़ जाते।  हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे बताते है कि यह एलर्जी संबंधी रोग है | इसके कई कारण हो सकते हैं | चॉकलेट, मछली, अंडा, दूध से निर्मित पदार्थों के सेवन आदि से हो सकता है।  जब मरीज इसकी चपेट में आता है तो शरीर पर लाल-लाल चकत्ते पड़ जाते हैं | ये शरीर पर कुछ ही घंटे रहते हैं परन्तु पुराने चकत्तों के ठीक होते ही नए चकत्ते उभर आते हैं | उन्होंने बताया कि ये काने पीने से होता है तो मरीज को ध्यान रखना चाहिए की किस चीज से उसे ये बीमारी हो रही है।

 

हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने कुछ होम्योपैथिक दवा बताई जो इस तरह की परेशानी को दूर कर सकती है-

Join-WhatsApp-Group
  • arsenicum album 200( पांच बूंदे सुबह उठते ही )
  • rhus tox 200 ( पांच बूंदे रात  7 बजे से 8 बजे के बीच में  )
  • urtica pen.ptk.86 ( 20 -20 बूंदे दिन में तीन बार आधे कप पानी में मिलाकर )
To Top