National News

पेट्रोल पंप बना “मिनी एटीएम”, निकाल सकते है 2000 रुपए


नई दिल्ली- देश में नोटबंदी से जन्मी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने एक कदम उठाया है। लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंप से भी पैसे निकालने की सुविधा शुरू कर दी  है। देश के कुछ चुनिंदा 686 पेट्रोल पंप पर लोग कार्ड स्वाइप करके पैसे निकाल सकते हैं। पेट्रोल पंपों पर कार्ड स्वाइप कर 2000 रुपए हर व्यक्ति निकाल सकता है। आरबीआई और एसबीआई की ये संयुक्त मुहिम है और जहां एसबीआई की पीओएस मशीनें हैं वहीं ये सुविधा मिल सकेगी। सरकार ने कुछ चुने हुए पेट्रोल पंपों से डेबिट कार्ड के जरिए रुपए निकालने की इजाजत दे दी है जिससे बैंकों और एटीएम पर बोझ कम होने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिन लोगों की तरफ से शिकायत आ रही थी कि ATM में प्राप्त कैश नही रहता और उनका अधिक समय भी नष्ट होता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने पेट्रोल पंप की मदद ली है।

To Top