हल्द्वानी: पेट में कीड़े होना एक बहुत आम बात है, इसकी शिकायत बच्चों बड़ो सभी को होती है। गड़बड़ खान पान से पेट में कीड़े होते है, बच्चों में खासतौर पर इसकी शिकायत होती है। साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर गंदे हाथों से खाना, मिट्टी, पेन्सिल खाने से ये बच्चों में हो जाते है, जिसके बाद उन्हें पेट दर्द, सुजन की शिकायत हो जाती है।
पेट में कीड़े होने के कारण
- खाने में साफ सफाई का ध्यान ना रखना
- परजीवी खाने या पानी के द्वारा शरीर में प्रवेश करते है.
- आसपास गन्दगी, मच्छरों का होना
- कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली
होम्योपैथिक दवा-
- CINA 30 (2-2 बूंदे दिन में तीन बार )
- CHELONE GLABRA Q ( 5-5 बूंदे दिन में तीन बार पांच साल से छोटे बच्चों के लिए) इस दवा के सेवन आधे कप पानी में मिलकर करना है।
- HELMISOL DROPS ( 10-10 बूंद दिन में 3 बार पांच साल तक के बच्चों के लिए )
- HELMISOL DROPS ( 20-20 बूंद दिन में 3 बार पांच साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए)