हल्द्वानी: पेट में मरोड़ होने के कारण पेट अक्कडने लगता हैं। पेट में मरोड़े होने पर पेट में दर्द भी हो जाता हैं। पेट में मरोड़े एसिडिटी की शिकायत होने पर भी हो जाते है। पेट के मरोड़ को ठीक करने के लिए हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने होम्योपैथिक दवाएं और टिप्स दी।उन्होंने बताया कि फाइबर से युक्त चीजें खानी चाहिए। इसके अलावा पानी भी खूब पीये।
पेट के मरोड़ की समस्या को दूर करने की होम्योपैथिक दवाएं
- Dysentry CO-30 (2-2 बूंदे दिन में तीन बार- लगातार 15 दिन तक ले और अगर 5 दिन में आप अच्छा महसूस करते है तो इसे बंद कर दें)
- Bio com number 3 Colic यह दवा पेट दर्द के लिए है (4-4 टेबलेट दिन में तीन बार)
- Bio com number 8 (डारिया की दवा जो पेट मरोड़ की समस्या में परेशानी को दूर करती है-(4-4 टेबलेट दिन में तीन बार)