देहरादून: उत्तराखण्ड परिवहन निगम की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य की 336 सड़क में हाई टेक बस चलेंगी। इन बसों में वॉल्वों जैसी सुविधाए होगी जो छोटी बसों से पहाड़ी सफ़र को आसान बनाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार 284 नए रूटों के लिए भी परमिट जारी करने जा रही है। परिवहन मंत्री नवप्रभात ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार राज्य में मुख्यमंत्री लोक परिवहन पर्यटन प्रोत्साहन योजना शुरु करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि पहाड़ में हाई टेक बस चलने से परिवहन की सुविधाओं में इजाफा होगा। इसके साथ ही पर्यटको को भी सुविधा मिलेगी। हाई टेक बसों का संचालन परिवहन निगम कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर करायेगा और जल्दी ही किराया भी तय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 284 रूटों पर प्राइवेट परमिट दिए जायेंगे। इसके साथ ही आपको बता दे कि उत्तराखंड परिवहन निगम का घाटा 210 करोड़ पहुँच गया है। नवप्रभात ने बताया की घाटे को कम करने के लिए नई योजना बनाई जा रही है।