हल्द्वानी: बच्चा अगर बिस्तर पर रात में पेशाब कर देता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह तो बचपने का एक हिस्सा होता है। हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने बताया कि अगर बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए और फिर भी बिस्तर पर पेशाब करे तो यह थोड़ी सोंचने वाली बात है। रात में जब बच्चा सोने के लिये जाए तब उसे पानी बिल्कुल भी ना पिलाएं। इससे वह रात को शांति से सोएगा और बिस्तर भी गीला नहीं करेगा। आप अपने बच्चे को डांट कर नहीं समझा सकते कि वह बिस्तर पर पेशाब करना बंद कर दे। इससे बच्चों को बुरा भी लग सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने बच्चे को बिस्तर पर पेशाब करने से रोक सकते हैं।
हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने कुछ होम्योपैथिक दवा बताई जो इस तरह की परेशानी को दूर कर सकती है-
- Staphysagria 200 ( दो दिन में तीन बार )
- Equisetum Q ( दिन में 4 बार 4 साल से छोटे बच्चों के लिए- 8 बूंदे 5 साल से बड़े बच्चों के लिए ) इस दवा का इस्तेमाल पानी में ले।
- Enukind ( 4 टेबलेट दिन में तीन बार )
- Enurex ( दो टेबलेट दिन में तीन बार )