हल्द्वानी: नए साल के मौके पर पुरानी आईटीआई गौजाजाली में श्रीमद् भागवत का आयोजन हो रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ दिनांक 6 जनवरी से हो रहा है। गौ गंगा गौरी को समर्पित परम पवित्र परम पावन श्रीमद् भागवत कथा 6 जनवरी से लेकर 14 जनवरी 2018 तक होगी। इस कथा का समय रोजाना प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक रखा गया है।
आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कि शोभा यात्रा प्रातः 11 बजे से संतोषी माता मंदिर , पुरानी आई.टी. आई.,आंवला चौकी रोड से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक रखी गई है।ये कथा परम पूज्य संत आचार्य श्री संजीव गौड़ जी महाराज ( गुरुजी हरिद्वार वाले) द्वारा सुनाई जाएगी। आचार्य जी को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से सुनने आते है।
लोगों में हमेशा उत्साह देखने को मिलता है।आयोजक श्री महिला संकिर्तन मंडल एवं समस्त राजपूत परिवार का सभी हलद्वानी वासियों से अनिरोध है कि वो इस कथा में आकर इस कथा की शोभा बढाएं। 14 जनवरी,2018 को महायज्ञ रखा गया है। यज्ञ प्रातः 9 बजे से शुरू होगा और यज्ञ पूरा होने के बाद ब्रह्मभोज दोपहर 12 बज़े से शुरू होगा।