नैनीताल– उत्ताखण्ड में मौसम ने करवत ले लि है। बदलते मौसम के संकेत दो दिन से मिल रहे थे। वही मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई। नैनीताल में आज तापमान -1 और -3 भी रहा। हिमपात से सेलानियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोग अपने द्वारा की गई मस्ती को अपने सोशल अकाउंट में शेयर कर रहे है। नैनीताल में पहला हिमपात 25 दिसंबर में हुआ था।
शनिवार सुबह से ही नैनीताल और हल्द्वानी समेत कई जगहों में बारिश हो रही थी जिससे सर्दी भी बढ़ गई है। बाजार सुना पड़ा और मेन रोड पर लोग आग जला कर अपने शरीऱ को गर्म रखने की कोशिश कर रहे है।