Life Style

बालों का झड़ना बुरे सपने की तरह, कैसे रोके ( वीडियो टिप्स )


https://youtu.be/OmtceoIoMqY

 

नई दिल्ली:आजकल खराब जीवनशैली, खान-पान, प्रदूषित वातावरण, हार्मोनल के बदलाव आदि के कारण कम उम्र में ही लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हो जाते हैं। इस अवस्था में बाल झड़ने का कारण खोजने में समय न गंवाकर कुछ घरेलू उपायों के द्वारा इस समस्या से कुछ हद तक राहत पा सकते है। आगे की स्लाइड्स में देखें बाल झड़ने से रोकने के उपाय।ये प्रक्रिया हमेशा बढ़ती उम्र के प्रभाव पर देखी जाती थी पर आज के समय का गलत खानपान से लोग इसकी चपेट में लगातार आ रहे है।  हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने बताया कि आज के समय की बदलती जीवनशैली कई समस्याओं का कारण बनती गई है। और इसी बदलते खानपान से आज हर चार में से एक व्यक्ति इस समस्या से ग्रसित है। अाप डॉक्टर पांडे द्वारा बताई गई दवाओं का प्रयोग करके गिरते बालों को रोक सकते है। गिरते बालों को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े: टोंसिल का होगा सफाया

हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने कुछ होम्योपैथिक दवा बताई जो इस तरह की परेशानी को दूर कर सकती है-

  • CAUSTICUM 30 ( 4 टेबलेट दिन में तीन बार)
  • ACIDUM PHOS .Q ( आधे कप में – 10 बूंदे दिन में तीन बार )
  • KALI SULP 6X ( 4 टेबलेट दिन में तीन बार)
  • ADEL 9 ( 20 बूंदे तीन बार )
To Top