भवाली- नीरज जोशी- लंबे समय से बिना लाइसेंस मीट दुकानों पर प्रशासन का ठंठा काफी जोर से चला। इसी के मद्देनजर पालिका अधिशासी अधिकारी गणेश भट्ट ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान चार मीट की दुकानदार बिना लाइसेंस के पाई गई। गणेश भट्ट ने सबका एक-एक हजार रूपए का चालान कर उन्हें जल्द लाइसेंस बनाने की हिदायत दी। गणेश भट्ट का कहना था की अगर दूसरी बार चेकिंग अभियान में मीट के दुकानदार बिना लाइसेंस के पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी दीपिका ने चेकिंग के दौरान दुकानदारो को कूड़ा रोड में न फेकने की हिदायत दी ।उन्होंने बताया कि रोड में कूड़ा फेकने से जानवर उसे खा लेते है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है इसलिए कूड़े को सही से स्थान पर फेंके।चेकिंग के दौरान भवाली चुंगी में कई दुकानों अतिक्रमण करती पाई गई। अधिशासी अधिकारी ने पाँच सौ रूपये का चालान कर जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। वहीं शराब की दुकानों के बाहर से कूड़ा फेंकने पर पाँच सौ रूपये का चालान कर कूड़े का सही से निस्तारण करने को कहा। इस दौरान अधिसासी अधिकारी गणेश भट्ट, पशु चिकित्सा अधिकारी दीपिका, एल आई यू जयपाल सिंह, नगर पालिका कर्मचारी गौरव नेगी, पंकज आर्या, पंकज जोशी,और पुलिस प्रशासन और पर्यावरण मित्र आदि मौजूद रहे।