Auto Tech

बीएसएनएल का धमाका, 1099 में अनलिमिटेड डाटा प्लान


नई दिल्ली। बाजार टेलीकॉम कंपनियों की एक दूसरे अलग ही टक्कर चलती है। लोगों को अपनी ओर खिचने के लिए तरह-तरह की स्कीम तैयार की जाती है। इस दौड़ में कुछ वक्त से बीएसएनएल पीछे जरूर था लेकिन अब वो भी प्राइवेट कंपनियों की नाक में दम करने के लिए तैयार है। बीएसएनएल ने ग्राहको को लुभाने के लिए  1,099 रुपये में एक 3जी अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान की घोषणा की है। इसके साथ ही उसने अपने कुछ मौजूदा प्लानों पर डाटा उपयोग की सीमा को दोगुना भी कर दिया है। बीएसएनएल द्वारा जारी प्लान नेशऩल प्यान है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि नेटवर्क में बेहतरी के साथ ही बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हम पहली ऐसी कंपनी है जो 1,099 रुपये में अनलिमिटेड 3जी डाटा प्लान दे रही है। ये प्लान काफी रोचक है और उम्मीद है कि ये ग्राहको को अपनी एर खिंचेगा। इसके अलावा बाजार में  प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से टक्कर  करने के लिए कंपनी ने अपने 549 रपये के 3जी डाटा प्लान में डाटा यूज़ की सीमा को पांच जीबी से बढ़ाकर 10 जीबी कर दिया है। इसी तरह बीएसएनएल ने अपने कई प्लानों  भी डाटा उपयोग की अवधि बढ़ाई है।

Join-WhatsApp-Group
To Top