Nainital-Haldwani News

ब्रेकिंग हल्द्वानी: घर में लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ राख


हल्द्वानी: धरमपुरा के एक घर में लगी आग। आग से घर का सामान जलकर हुआ राख। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने किया मौके का मुआयना, आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के दिए निर्देश।पीड़ित मकान स्वामियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा।
…………………………………………………………………………………………………………..

छापेमारी से खनन कारोबारियों में मचा हड़कम्प।

हल्द्वानी: प्रशासन और खनन विभाग की छापेमारी।अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर छापेमारी।
एसडीएम एपी वाजपेयी और उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा ने की।छापेमारी।लालकुआं के हल्दूचौड़ और जमरानी क्षेत्र में झापेमारी।एक जेसीबी सहित आधा दर्जन डम्पर किये गए सीज।अवैध खनन और ओवरलोडिंग के आकलन की मात्रा के बाद पड़ सकता है लाखो रूपये का जुर्माना।छापेमारी से खनन कारोबारियों में मचा हड़कम्प।
To Top