National News

ब्लड कैंसर से पीडित बहादुर बेटी ने किया कमाल,जानकर अाप भी करेंगे सलाम


गोरखपुर: अगर कामयाब होने का इरादा मन में हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। रास्ते में कई रुकावत आती है लेकिन कामयाबी आसानी से नहीं मिलती। पढ़ाई के दौरान छात्र कई प्रकार की परेशानी से जूझते लेकिन वो उसमें फोक्स करने बजाय अपने लक्ष्य पर फोक्स करते है । ऐसी ही मिसाल पेश की है गोरखपुर की बेटी सुप्रिया ने। जटेपुर उत्तरी काली मंदिर के रहने वाले वकील दिग्यविजय भारती की बेटी सुप्रिया ने हाईस्कूल की परीक्षा में 81.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। अच्छे नंबर से सुप्रिया के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दे कि दें कि सुप्रिया पिछले 3 सालो से ब्लड कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही है। लेकिन उन्होंने इसे अपनी पढ़ाई का रोड़ा बनने नहीं दिया और अच्छे अंक प्राप्त किए। सुप्रिया राष्ट्रीय बालिका इण्टर कॉलेज में पढ़ती है। उनकी कामयाबी से पूरा इलाका खुशी से झूम रहा है। बता दे कि शुक्रवार को यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए है।

 

To Top