भवाली: माननीय उच्च न्यायलय के फैसले के अनुपालन पर बुधवार को अल्मोड़ा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया। सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपजिअधिकारी के साथ भवाली पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व में दिए गए लगभग 101 नोटिसों में कर्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने शरू किये। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भवाली में चिल्ड्रन पार्क सहित अन्य और जगहों पर प्रशासन का डंडा चल चुका है। इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये गए अतिक्रमण को प्रशासन के एक्शन से गुजरना पड़ा।
विगत दिनों पहले चिन्हित स्थानों पर निशान लगाने के बाद लोगो ने अपने आप से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। कई लोगो का आज केवल बाहरी अतिक्रमण हटाया भवनों के अंदर आने वाले अतिक्रमण में चेतावनी दी गयी। साथ ही एम ई एस की दीवार अतिक्रमण में है या नही इसके लिए एस डी एम व एयर फोर्स अधिकारियों में चर्चा जारी रही, जिसको कुछ समय के लिए प्रशासन द्वारा राहत दी गई है। वही नगर पालिका द्वारा फड़ व्यवसाइयों को दिए गए नोटिसों पर दुकानदारों ने अमल कर खुद ही दुकाने खाली कर दी गई। उप जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में आम जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है आम जनता खुद ही अतिक्रमण हटा रही है। अतिक्रमण को उच्च न्यायलय के फैसले के अनुपालन में हटाया जा रहा है, जो अतिक्रमण खुद नही हटाये गए है उन्हें मशीन के जरिये हटाया जा रहा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, एए एसपी हरीश चंद्र सती, तहसीलदार कृष्ण राम, अधिधासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, अधिशासी अभियंता ए वी काण्डपाल व सभी कर्मचारी मौजूद रहे।