Sports News

भारत ने महामुकाबले में पाकिस्तान को 134 रनों से हराया, युवी बने मैन ऑफ द मैच


नई दिल्ली: भारत ने बर्गिंघम में पाकिस्तान को 124 रनों से हराते हुए अपने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज शानदार तरीके से किया। भारतीय टीम मुकाबले की पहली गेंद से पाकिस्तान पर हावी रही। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 319 रन बनाए। मैच में बारिश के कारण 4 बार मैच रुका । डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रनों का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से रोहित 91, शिखर 68, विराट 81*, युवराज 53 और हार्दिक 20 रनों की पारी खेली। युवराज ने  ने 32 बॉलो में 53 रन बनाए। उनकी इस खास पारी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे  पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए और पूरी टीम 33.4 ओवर में 164 पर आउट हो गई। पाकिस्तान के 9 विकेट गिरे और आखिरी बल्लेबाज वहाब रियाज़ चोट के कारण मैदान पर नहीं उतर सकें। भारत ने की ओर से  गेदबाजी में  उमेंश यादव  तीन , भुवनेश्वर कुमार एक, हार्दिक पांड्या  और जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। बता दे कि भारत और पाकिस्तान 14 बार आईसीसी के इवेंट में आमने-सामने रह चुके है जिसमे भारत को 12 में जीत हासिल हुई है।

To Top