नैनीताल:उत्तराखण्ड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए नैनीताल जिले के डीएम दीपेंद्र चौधरी ने जनपद के सभी सरकारी और गैर-सरकारी 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश करने के निर्देश दिए हैं। अपने आदेश में उन्होंने साफ किया है जो स्कूल निर्देशों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की घटनाए सामने आई है जिससे देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। स्कूलों के अलावा आंगनबाढ़ी भी बंद रहेंगे।