
देहरादून : देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनीष रावत ने उत्तराखंड पुलिस के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 20 किमी वॉक रेस में उन्होंने यह सफलता हासिल की।उत्तराखंड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित 66वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की ट्रिपल जंप में केरल पुलिस के अबिन बी. और महिला वर्ग में केरल पुलिस की ही जेनिमोल जॉय ने स्वर्ण पदक जीता।

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर पुरुष वर्ग की ट्रिपल जंप में केरल पुलिस के अबिन बी ने 15.07 मीटर की जंप लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि, बीएसएफ के अमृतपाल सिंह (14.86 मीटर) ने रजत व पंजाब पुलिस के रविंद्र सिंह (14.80 मीटर) ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग में केरल पुलिस की जेनिमोल जॉय ने 12.42 मीटर की जंप लगाते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक कब्जाया। केरल पुलिस की ही शिल्पा चाको (12.31 मीटर) को रजत व सीआरपीएफ की विनीजा विजयन (12.09 मीटर) को कांस्य पदक मिला।
महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सीआरपीएफ की एस थाबातोन चानू ने 4:34:21 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएसएफ की शिवा (4:38:04) द्वितीय व महाराष्ट्र पुलिस की श्रीदेवी मेहत्रे (4:38:56) तृतीय स्थान पर रहीं।
महिला वर्ग की हैमर थ्रो स्पर्धा में बीएसएफ की निधि ने 60.27 मीटर हैमर फेंक पर प्रथम स्थान हासिल किया। पंजाब की सरबजीत कौर (57.20 मी.) ने रजत व सीआइएसएफ की मीनाक्षी (54.12 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग की दस हजार मीटर दौड़ में पंजाब पुलिस के माखन ने स्वर्ण पदक कब्जाया। उन्होंने 31:10:00 मिनट में दौड़ पूरी करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
बीएसएफ के गोवा राम (31:12:00 मिनट) ने रजत और राजस्थान के राकेश कुमार (31:13:00 मिनट) ने कांस्य पदक कब्जाया। इससे पूर्व चैंपियनशिप का उत्तराखंड के राज्यपाल केके पाल ने शुभारंभ किया। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप का समापन शनिवार को किया जाएगा ।






