Uttarakhand News

महिला पर भालू का हमला , गंभीर रूप से घायल

Ad

रुद्रप्रयाग : शुक्रवार को जंगल में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। अन्य महिलाओं के मौके पर पहुंचकर हल्ला मचाने के बाद भालू किसी तरह महिला को छोड़कर भागा।

जिले की धनपुर पट्टी के ग्वाड़ थापला गांव की बावन वर्षीय सीरा देवी पत्नी सूरज सिंह गांव के पास ही के जंगल में अन्य महिलाओं के साथ घास लेने गई हुई थी। इस दौरान भालू ने अचानक पीछे से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जब तक महिला कुछ समय पाती तब तक भालू  महिला पर कई वार कर चुका था। महिला के हल्ला मचाने के बाद आस-पास की महिलाएं एकत्रित हुई , भीड़ को देखकर भालू भागा, इस घटना की अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी गई जिसके बाद  महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है। राजस्व उप निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है ।

 

 

 

image source :dainik jagran

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top