News

मेट्रो से जल्द जुड़ेंगे ऋषिकेश और हरिद्वार,सरकार से मिली हरी झंडी


देहरादून। ऋषिकेश और हरिद्वार को मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट से जोड़े जाने की कवायद पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रोजेक्ट के लिए सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है।प्राधिकरण के लिए प्रोजेक्ट का ब्ल्यू प्रिंट एक आउटसोर्सिंग कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने मेट्रो के लिए प्रत्येक किलोमीटर पर 40 करोड़ रुपये का खर्च आने का ब्योरा दिया है। देहरादून से ऋषिकेश और हरिद्वार हर दिन हजारों यात्री आते-जाते हैं। इन दो रूटों पर यात्रा का जरिया बस या टैक्सी ही है। जो सुविधाजनक नहीं है।ट्रैफिक जाम के कारण नौकरी पेशा लोगों का समय खराब होता है। एमडीडीए नेसरकार को इस संबंध में प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। पहले देहरादून से हरिद्वार तक मेट्रो लाइन का प्लान था। अब इसे कॉरिडोर का रूप दिया जा रहा है, जिसमें देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार में पहले चरण में मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी।दिल्ली की एक कंपनी को भू-उपयोगिता रिपोर्ट तैयार करने का काम दिया गया था। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट एमडीडीए को सौंप दी है। एमडीडीए भू-उपयोग के साथ ही ‘प्रोजेक्ट कॉस्ट’ से सरकार को अवगत कराएगा। उसके बाद डीपीआर बनेगी और फिर सरकार की अंतिम मुहर लगेगी।

एमडीडीए के सचिव पीसी दुम्का का कहना है कि मेट्रो ट्रेन से हर दिन हजारों यात्रियों को राहत व सुविधा मिलेगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ेगा।काम शुरुआती चरण में है। सभी रिपोर्ट सकारात्मक रहीं तो प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।एक तरफ देहरादून से हरिद्वार होते हुए दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है, वहीं मेट्रो का रूट इससे अलग होगा। देहरादून से मेट्रो मोहकमपुर, हर्रावाला, डोईवाला, भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश जाएगी। दूसरा रूट भानियावाला से लालतप्पड़, छिद्दरवाला, नेपाली फार्म, रायवाला होते हुए हरिद्वार हो सकता है।एमडीडीए अधिकारियों के अनुसार, अगले चरण में देहरादून से विकासनगर और हरिद्वार से रुड़की तक मेट्रो रूट का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान कईस्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि हर कस्बे को इससे जोड़ा जा सके।कंपनी ने शुरुआती रिपोर्ट में आकलन किया है कि एक किलोमीटर पर 40 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसमें अभी भूमि अधिग्रहण का बजट शामिल नहीं है। एमडीडीए अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो में भूमि अधिग्रहण ज्यादा नहीं किया जाता। जहां पर भूमि नहीं मिलेगी, वहां अंडर ग्राउंड निर्माण किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

 

 

 

रिपोर्ट-दिपेंद्र बिष्ट

हल्द्वानी लाइव

To Top