हल्द्वानी: आज भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोग सेहत में ध्यान नहीं दे पाते है। उनका वजन बढ़ता रहता है जिसे हम ओबीसीटी भी कहते है। मोटापे पर नियंत्रण पाने के लिए लोग कई चीजे करते है लेकिन उन्हें संतुष्टी नहीं मिलती है। विशेषकर महिलाएं अपने फिगर को लेकर काफी सोचती है और उसपर ध्यान देने की कोशिश करती है। मोटपा दिल की बीमारी का कारण भी बन जाता है जिससे हमें सावधान रहना चाहिए। शरीर में वजन बढ़ाना तो आसान है लेकिन उसे घटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे के अनुसार मोटापा होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से कम किया जा सकता है इसके अलावा कसरत करना भी अनिवार्य है। इसके अलावा उन्होंने कहा की तला हुआ खाना और मीठे से भी परहेज करनी की जरूरत है।
यह भी पढ़े: टोंसिल का होगा सफाया
हल्द्वानी साहस होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पाण्डे ने कुछ होम्योपैथिक दवा बताई जो इस तरह की परेशानी को दूर कर सकती है-
- CALCAREA CARB 200 OR 1M ( हफ्ते में एक खुराक )
- PHYTOLACACCA BERRY TABLET
- FUCUS VES.1X OR Q
- GACINIA CAMBOGIA Q ( 10 बूंदे तीन बार )
पीलिया से कैसे जीतेंगे जंग डॉक्टर की राय अगली स्लाइड में (वीडियो)