उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान समाप्त हो गया है। उत्तराखंड की 70 में से 69 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग के अनुसार 68 फीसदी वोट पड़े हैं। हालांकि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े अभी आना बाकी है। नाव मैदान में उतरे 628 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला राज्य के 75 लाख १3 हजार 547 मतदाता कर रहे हैं ।
चुनाव आयोग के अनुसार 5 बजे तक वोटिंग की स्थिति
जिले——————–प्रतिशत
पौड़ी——————60
टिहरी——————60
उत्तरकाशी————73
रुद्रप्रयाग—————63
अल्मोड़ा————–52
उधमसिंह नगर——70
नैनीताल—————70
हरिद्वार—————-70
पिथौरागढ़————-60
चमोली—————–61
बागेश्वर—————61
चंपावत—————-62
देहरादून—————67