हल्द्वानी- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को सफल पूर्वक आयोजित कराने के बाद भी प्रशासन को आराम करने का मौका नही मिल रहा है। मतदान खत्म होने के बाद अब शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन की तैयारी में जुट गया है। इस विषय में शिक्षा विभाग की 22 फरवरी को रामनगर में अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें बोर्ड परिक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जाएगा। बता दे कि उत्तराखंड में 17 मार्च से 12वीं की परिक्षाओं शुरु हो रही हैं जबकि 18 मार्च से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाएं शुरु होंगी। इन वर्ष परीक्षाओं में 10वीं में 1 लाख 53 हजार और इंटर में 1लाख 33 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे।