News

योगी इफेक्ट- इलाहाबाद और जौनपुर में बूचड़खाने हुए सील


लखनऊ-  प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। यही वजह है कि प्रशासन ने भी पूरी तरह से सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में यूपी के जौनपुर में एक बूचड़खाना पूरी तरह सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने शहर के बीचों बीच शेख मोहामिद स्थित स्लाटर हाउस को सीज कर दिया।

वहीं इलाहाबाद में भी नगर निगम प्रशासन ने रविवार रात करेली पुलिस की मौजूदगी में अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में मानक के विपरीत चल रहे स्लाटर हाउस को ताला लगाकर बंद करने के बाद सील कर दिया। शहर में अटाला के साथ रामबाग और नैनी के बूचड़खानों को बंद करने का आदेश एनजीटी पहले ही दे चुका है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अवैध रूप से मानक के विपरीत चल रहे बूचड़खानों को सरकार बनते ही बंद कराने की घोषणा की थी। इसी क्रम में शपथ लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बूचड़खानों को बंद कराने की घोषणा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

 

 

सोर्स हिन्दीखबर

To Top