रामनगर। काशीपुर-रामनगर हाईवे पर एक्सीडेट होने के कारण एक जिंदगी फिर मौत के भेट चड़ गई। मौके में मौजूद लोगों के अनुसार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में काशीपुर के निवासी पूर्व फौजी की मृत्यु हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दे पूर्व फौजी बलवंत सिंह (65) पुत्र खीम सिंह और बचन सिंह पुत्र फतेह सिंह आदर्श कॉलोनी काशीपुर निवासी रविवार रात को अपने एक रिश्तेदार को कार से रामनगर छोड़ने आये थे। उन्होंने अपने रिश्तेदार को गढ़वाल जाने वाली बस में बैठाया। इसके बाद दोनों काशीपुर के लिए लौट पड़े। रामनगर से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बसई में उनकी कार सड़क किनारे खडे़ ट्रक से टकरा गई। कार बचन सिंह चला रहा थे। घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने पूर्व फौजी बलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह नेगी ने कहा , हो सकता है कि कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिस कारण कार सड़क पर खड़े ट्रक से टक्करा गई। दूसरी ओर मृतक पूर्व फौजी के बेटे सुरेंद्र सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
news source-danik jagran