रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर में बुधवार को प्रवेश प्रक्रिया में जमकर अव्यवस्थाएं देखने को मिली| कालेज में प्रवेश को छात्रों की भारी भीड़ उमड़ गई| जिसके चलते कालेज प्रशासन द्वारा बनाए गए एकमात्र कांउटर पर छात्र- छात्राओं की भारी भीड़ जमा हो गई| वहीं कालेज प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाने से छात्र आक्रोशित हो उठे| जिसके बाद छात्रनेताओं ने प्रभारी प्राचार्य संगीता गुप्ता को मामले से अवगत करवाया| प्रभारी प्राचार्या संगीता गुप्ता ने छाञों को प्रवेश प्रक्रिया में बाधा नहीं हो इसके चलते अतिरिक्त कांउटर खोलने की बात कही| गौरतलब है कि बुधवार को स्नातक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होते ही तकरीबन 300 से अधिक छात्रों की भीड़ लग गई| वहीं कालेज प्रशासन द्वारा एक ही कांउटर होने से आवेदन पत्र जमा करने में छात्र- छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा| छाञ नेताओं के द्वारा मामले से अवगत करवाने पर प्रवेश के लिए दो कांउटर बना दिए गए हैं| प्रभारी प्राचार्या संगीता गुप्ता ने बताया कि एक कांउटर छाञों और दूसरा छाञाओं के लिए बनाया जाएगा।