News

रामनगर: चुनावी माहौल को देखते हुए बिना आई कार्ड पीएनजी परिसर में एंट्री बंद


रामनगर। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी हैन। लेकिन रामनगर के पीएनजी महाविद्यालय के माहौल को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव नजदीक ही हो। पीरा कॉलेज परिसर चुनावी हवा में लीन दिखाई दे रहा है। साथ ही छात्र सभी से अपने प्रत्याक्षी के लिए तरह से चुनावी रंग मे  नजर आ रहे है। छुट्टी के बाद सोमवार को कॉलेज खुला तो छात्र नेताओं ने नारेबाजी और जुलूस के साथ छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।

सबसे पहले एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी दीप बेलवाल और एनएसयूआई के गौरव फर्त्याल मे अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस निकाल रहे छात्र नेताओं को टीचरों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वो छात्रों को रोकने में असफल रहे। जहां छात्र नेता कॉलेज परिसर मे जुलूस निकाल कर छात्र छात्राओं को अपने पक्ष मे करने का प्रयास कर रहे थे। वहीं कॉलेज के मुख्य भवन मे बिना आई कार्ड प्रवेश को बंध कर दिया गया। छात्र संघ प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि अभी विवि ने छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित नही की है। नियमों का उल्लंघन बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कॉलेज परिसर मे जूलुस निकालने वाले छात्रों को नोटिस दिया जायेगा। साथ ही बाहरी तत्वों को अगर परिसर में पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top