रामनगर: रामनगर पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की। गिरफ्तार किया गया युवक काशीपुर का निवासी है।
खबर के मुताबिक पुलिस हल्दुआ बेरियर पर वाहनों की चेकिंग के कर रही थी।इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोककर उससे वाहन के कागज मांगे लेकिन उसके पास कागज ना होने पर पुलिस को शक हुआ। युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पकड़ा गया वाहन चोरी का है। उसने पुलिस से अपना जुर्म कुबुलते हुए बताया कि वो रामनगर से बाइक चोरी करके वह मुरादाबाद ले जा रहा था। चोरी हुई बाइक रामनगर के रहने वाले नितेश की निकली। बाद की पूछताछ में उसने बताया कि मुरादाबाद, काशीपुर व जसपुर से उसने तीन बाइक चुराई हैं। पुलिस ने उसके बयान के बाद जांच की तो उन्हें जंगल से तीन अन्य बाइक भी बरामद की। युवक ने अपना नाम अरशद खान बताया है। पिछले कुछ दिनों से रामनगर में बाइक चोरी की वारदाते बढ़ गई और इसीलिए पुलिस चैकिंग अभियान चला रही है।
न्यूज़ सोर्स- दैनिक जागरण