Nainital-Haldwani News

रामपुर रोड स्थित होटल राज पैलेस में गौलापार नैब के छात्रों की हुई पार्टी


हल्द्वानी: पुरानी कहावत है खुशियां मिलकर मनाने से दोगुनी लगती हैं। होली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। घरों में पकवान बनने शुरू हो गए है। त्योहार मनाने का हक तोहर किसी के पास होता है लेकिन उसकी खुशियां कुछ किनारों पर अपनी छाप नहीं छोड़ती है। शनिवार को रामपुर रोड स्थित होटल राज पैलेस में गौलापार स्थित नैब (दृष्टि बधित) के छात्रों के लिए छोटी सी पार्टी रखी गई। इसमें करीब 100 छात्रों को अामंत्रित किया गया।

 

बच्चे इस पार्टी में पहुंचकर काफी खुश नजर आ रहे थे। हो भी क्यों ना उनके लिए इस तरह के अवसर काफी दिनों बाद ही आतें है। राज पैलेस के स्वामी राज कमल सुखीजा और संदीप सुखीजा द्वारा ये आयोजन कराया गया था। उन्होंने कहा कि होली त्योहार भी आ रहा है और घर के परिवाहिक समारोह भी था। हमने सोचा कि इसके यादगार बनाया जाए इसलिए हमनें नैब के छात्रों को अपना अतिथि बनाया। समारोह में बच्चों ने पहुंचकर हमारी खुशी को डबल कर दिया और हम सभी को अाभारी हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे हमारे समाज का अभिन्न अंग है। हमारा समाज इनकी प्रगति के साथ ही आगें बढे़गा।

Join-WhatsApp-Group
To Top