टोक्यो। रियो ओलंपिक के सफल आयाजन के बाद जापान की राजधानी टोक्यो ओलंपिक ध्वज पहुंच चुका है। जापान पहुंचे ही ओलंपिक ध्वज का भव्य स्वागत किया गया। ओलंपिक ध्वज एक विशेष विमान से रियो से रवाना होकर जापान के हनेदा एयरपोर्ट लाया गया। टोक्यो के गर्वनर यूरीको कोईके ने ध्वज थामा। ध्वज के स्वागत के लिए कोईके के साथ भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी जो ध्वज की झलक पाने के लिए करने के लिए काफी वक्स से हवाईअड्डे में बैठे हुये थे। कोईके ने ध्वज थामने के बाद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि अगले ओलंपिक की तैयारी के लिये हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है और इस चुनौती को हम सब को सफल करना है। उन्होंने कहा कि 50 साल के बाद फिर से ध्वज को अपने देश में पाकर हम सभी बहुत खुश हैं। हम सभी को एकजुट होकर इसकी सफल मेजबानी के लिये अपना 100 प्रतिशत योगदान देना होगा।
बता दे कि 2020 में जापान दूसरी बार ओलंपिक को होस्ट करेगा। इससे पहले वर्ष 1964 में टोक्यो में आखिरी बार ओलंपिक की मेजबानी की थी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा कि रियो में मिली सफलता के बाद खेलों की सफल मेजबानी करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिये उच्च स्तर पर काम किया जा रहा है।