नई दिल्ली। कुछ दिन पहले चोरगलिया शेरनाला में पानी के बहाव के चपेट में आए इन्द्रानगर निवासी रिहान और जिशान के बह जाने पर वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेश ने पुलिस छानबीन से छानबीन के आदेश दिए थे। वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेश आदेश के अनुसार में पूरा पुलिस प्रशासन दोनों युवकों की छानबीन में जुटा हुआ है। वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश शुक्रवार देर रात लापता युवकों के घर इन्द्रानगर पहुंची। उन्होंने युवकों के पिता नन्हे मियां, मां शाहना और उनके भाई-बहनों से मुलाकात कर उनको साहस दिया। उन्होने परिजनों से कहा कि बच्चों की खोजखबर और तलाशी के लिए नैनीताल व उधमसिंहनगर के प्रशासन को एल्र्ट कर दिया गया है। पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ खोजबीन में जुटा है। उन्होनें परिजनों से कहा कि इस हादसे से हर कोई गमज़दा है। उन्होनें कहा कि हमें उनकी सलामती के लिए दुआं करनी चाहिए। दुआं में काफी असर होता है। इस मौके पर बनभूलपुरा चैकी के प्रभारी नीरज भाकुनी ने पुलिस महकमें द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होनें कहा कि पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ छानबीन कर रहा है। जंगलोें में कौम्बिंग के साथ ही डाॅग स्कवार्ड एवं एसडीआरएफ के जवान भी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे है।