News

रूस के राजदूत की अंकारा में गोली मारकर हत्या


इस्तांबुल- अंकारा में एक बंदूकधारी ने तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कालरेव की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी। कालरेव देश की राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी देखने गए थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। इस हमले में कालरेव बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हमलावर ने अपनी बंदूक बाहर निकाली और राजदूत को पीछे से गोली मार दी। हमने उन्हें जमीन पर गिरते हुए देखा और उसके बाद हम वहां से भाग गए। एक वीडियो में दिखा कि हमलावर चिल्ला रहा था- अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो। मास्को में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘अंकारा में एक हमले में रूसी राजदूत आंद्रेई कालरेव घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मुद्दे को संरा सुरक्षा परिषद में उठाया जाएगा। आतंकवाद की जीत नहीं हो सकती। अंकारा के मेयर ने बंदूकधारी की पहचान तुर्की के पुलिसकर्मी के रूप में की है। इस घटना से कुछ दिनों पहले तुर्की ने सीरिया में रूस की भूमिका का विरोध किया था। हालांकि रूस और तुर्की फिलहाल तहस नहस हुए अल्लेपो शहर से नागरिकों को निकालने का काम मिलकर कर रहे हैं।

To Top