Regional News

लक्ष्य निर्धारित करें छात्र, कामयाबी जरूर मिलेगी: एसएसपी जन्मेंजय खंडूरी (वीडियो)


 


भीमताल:नीरज जोशी:दिपक आर्य: हर वर्ष की तरह हरमन माइनर स्कूल भीमताल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को बड़े हर्षोउल्लाश के साथ मनाया गया। इस मौके में कई संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिनमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि नैनीताल जिले के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी रहे। वार्षिकोत्सव में रंगा रंग कार्यक्रमों ने सभी का दिल जीत लिया। युवाओं के प्रेरणा समझे जाने वाले  एसएसपी जनमजेय खंडूरी ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ जिंदगी में खेल और मनोरंजन भी जरूरी है। वही अपने विचारों से  उन्होंने बच्चों को अपने भविष्य में अच्छा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार घर से मिलते है जो वह बाहर दिखाता है। इससे उनके भविष्य को सही दिशा मिलती है। एसएसपी ने  जन्मेजय खंडूरी सभी को सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छात्र को अपनी रुचि अनुसार अपना क्षेत्र चुनना चाहिए जहां वो अपना करियर बनाना चाहते है। लक्ष्य प्रापति के लिए सबसे पहले छात्रों को उसे निर्धारित करना होगा। उसके बाद उसे पाने के लिए कठोर परिश्रम से परहेज़ नही कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी में कुछ सिखना है तो प्रतिदिन परिक्षम करना और कुछ नया सिखना जरूरी है।

https://youtu.be/hRZzwPujxlw

Join-WhatsApp-Group

वही विद्यालाय के प्रधानाचर्य आर के वाधवा ने कहा की शिक्षा एक मात्र अस्त्र है जो हर किसी के पास होना चाहिए। जिससे बच्चा समाज और देश का नाम ऊँचा कर सके। साथ ही हर माता पिता का फर्ज होना चाहिए कि बच्चे को अपने काम से समय निकाल कर उसे बात करे औऱ उसे सही राह पर चलने की प्रेरणा दे। इस मौके पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्राचार्य रोहित द्विवेदी और रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल वीबी बत्रा भी मौजूद थे।

To Top