लालकुआं: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 80 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव में बदलाव किया है। यह बदलाव एक अक्टूबर से शुरू होगा। समय के बदलने पर गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहजनवां में सुबह 6:28, बभनान 7:36, करनैलगंज 8:52, जरवल रोड 9:09 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सहजनवां रात 8:58, करनैलगंज रात 6: 28, बभनान रात 7:49 तथा जरवल रोड शाम 6:09 बजे पहुुंचेगी।
बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस स्वामी नारायण छपिया सुबह 10:47 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस लक्ष्मीपुर दोपहर 1:36 बजे पहुंचेगी और वापसी में लक्ष्मीपुर दिन में 3:07 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस खलीलाबाद में रात 9:55 बजे, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस खलीलाबाद में सुबह 6:50 बजे, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जीरादेई स्टेशन पर दोपहर 1:26 बजे और वापसी में ट्रेन जीरादेई स्टेशन पर सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी। छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकटा स्टेशन पर सुबह 8:05, नूनखार में 8:38, दुरौंधा में 7:12, एकमा में 6:55 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकटा में शाम 7:04, नूनखार में 6:31, दुरौंधा में 7:50 तथा एकमा में रात 8:11 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस सादात स्टेशन पर शाम 7:48 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस देवरिया सदर में दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में दोपहर 2:58 बजे पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सादात स्टेशन पर दोपहर 2:14 बजे तथा वापसी में सुबह 9:26 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप व डाउन), बरौनी-ग्वालियर मेल (अप व डाउन), छपरा-मथुरा एक्सप्रेस मसकनवा (अप व डाउन), कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (अप व डाउन), लिच्छवी एक्सप्रेस (अप व डाउन), जनसेवा एक्सप्रेस (अप व डाउन ) छपरा-मथुरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप व डाउन), जनसेवा एक्सप्रेस, बांद्रा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, अजमेर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (अप व डाउन), आनंद विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (अप व डाउन), सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस (अप व डाउन), आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस (अप व डाउन), दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (अप व डाउन), सूरत-छपरा एक्सप्रेस (अप व डाउन), बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस, बलसाड-मुज्जफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस (अप व डाउन), मोरध्वज एक्सप्रेस (अप व डाउन), कर्मभूमि एक्सप्रेस (अप व डाउन), बैरकपुर-आजमगढ़ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, दिल्ली-काठगोदाम उत्तरांचल एक्सप्रेस (अप व डाउन), कानपुर सेंट्रल-कासगंज एक्सप्रेस (अप व डाउन), छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (अप व डाउन), गरीब रथ एक्सप्रेस (अप व डाउन), लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस (अप व डाउन), श्रमिक एक्सप्रेस (अप व डाउन), सद्भावना एक्सप्रेस (अप व डाउन), लखनऊ-छपरा वाया कप्तानगंज के अस्थायी स्टॉपेज के समय में भी बदलाव किया गया है।