देहरादूनः भारत में लोक सभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जहां भाजपा सबसे मजबूत स्थिति में नजर आ रही है । तो वहीं कांग्रेस जनता को लुभाने में लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अब प्रियंका वाड्रा भी कांग्रेस की नैया पार लगाने आ गई है। यही कारण है कि राहुल गांधी अब हर राज्य में जा कर एक-एक कार्यकर्ता के अंदर जान फुकने में लगे है। इस ही क्रम में राहुल 16 मार्च को उत्तराखंड देवभूमी भी आ रहे हैं। जिसके बाद से हर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता में जोश देखा जा रहा है।लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड शामिल है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद राहुल गांधी के रूप में किसी राष्ट्रीय दल की पहली चुनावी सभा 16 मार्च को हो रही है। कांग्रेस राहुल की सभा के रूप में कई तरह से लीड लेने की कोशिश में जुटी है। पुलवामा आतंकी हमले में भी उत्तराखंड के दो जाबांज शहीद हुए, जबकि कश्मीर में पाकिस्तान और आतंकियों से लोहा लेते हुए दो नौजवान मेजर ने शहादत दी है। पार्टी ने मौजूदा माहौल को देखते हुए शहीद परिवारों से राहुल गांधी की मुलाकात का कार्यक्रम तय किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि जनसभा समाप्त होने के तुरंत बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे राहुल गांधी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कालोनी स्थित आवास जाएंगे। वहां से वह कांवली रोड स्थित सीआरपीएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहनलाल रतूड़ी के परिजनों से मुलाकात के बाद नेशविला रोड में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के परिजनों से भेंट करेंगे। राहुल गांधी देश पर जान न्योछावर करने वाले जांबाज सैनिकों को शहीदों का दर्जा देने का वायदा अपनी सभाओं में करते रहे हैं। राहुल की शहीदों के परिजनों से इस मुलाकात के सियासी निहितार्थ भी तलाश किए जा रहे हैं।