Nainital-Haldwani News

लोगों के दिल को छू गया नैनीताल विंटर कार्निवल का संस्कृतिक आगाज


 

नैनीताल:सरोवर नगरी में तीन दिन तक चलने वाले नैनीताल विंटर कार्निवल की शुरुआत रंगारंग आंदाज में हुई।कार्निवल का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्या और डीएम /मुख्य संयोजक कार्निवाल दीपेन्द्र कुमार चौधरी मे तल्लीताल डांठ से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर झांकी भी निकाली गई। तल्लीताल से कार्निवाल मार्च 12.30 बजे विभिन्न सांस्कृतिक दलों, स्कूली बच्चों व झांकियों के साथ शुरू हुआ। झांकी में शामिल कलाकारों, सांस्कृतिक दलों, बैन्ड द्वारा अपने हुनर का प्रर्दशन किया।नैनीताल विंटर कार्निवल पूरे देश में विख्यात है। इससे देखने दुनिया भर से लोग आते है। इस वर्ष कार्निवल का निमंत्रण डिजिटल माध्यम से दिया गया। वही कार्निवल को सफल बनाने के लिए प्रशासन पहले से तैयार था और पहले दिन का पहला शो ही लोगों को अपनी ओर आकर्षक कर गया।

कार्निवाल झांकी में छोलिया नृत्य के साथ ही आर्मी व पीएसी बैंन्ड, रं समुदाय का नृत्य, सिक्ख समुदाय की झांकी, व विभिन्न स्कूल बच्चों के गीत एवं नृत्य  विशेष आर्कषण का केन्द्र रहे।

Join-WhatsApp-Group

कार्निवाल में सरस्वती शिशु मंदिर की नन्दाराजजात, सीआरएसटी का नन्दासुनन्दा नृत्य, मुकेश कुमार एवं पार्टी का छोलिया नृत्य, आर्मी बैंड, भारतीय शहीद सैनिक का गुजराती नृत्य, एनसीसी परेड, एशडेल का कुमाउनी नृत्य,मोहन लाल साह बालिका स्कूल का राजस्थानी नृत्यव बैन्ड, बिशपशा का मराठी नृत्य, तिब्बती समुदाय का नृत्य, जीजीआईसी का क्रिसमस गीत नृत्य, लेक वैलफेयर सोसायटी का पर्यावरण संरक्षण, एसडीआरएफ, सिक्ख समुदाय की झांकी, बागेश्वर का बग्वाल का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।

कार्निवाल में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, एडीएम हरवीर सिंह, बीएल फिरमाल, एसडीएम अभिषेक रोहिला, प्रमोद कुमार, अशोक जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, गोपाल स्वरूप, महाप्रबंधक केएमवीएन त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीओ विजय थापा, अधिशासी अधिकारी राहिताश शर्मा, भानु पंत, दिग्विजय सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, संजय वर्मा सोनू बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, अरविन्द पडियार, राकेश नैनवाल, बिमला बिष्ट, बहादुर सिंह रौतेला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

To Top