नैनीताल:डीएम दीपक रावत की अध्यक्षता में जनपद वन अग्नि नियंत्रक समिति की बैठक हुई। बैठक में वनाग्नि नियंत्रण के विषय पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने वनाग्नि से संसेटिवजोन निर्धारित करते हुए आने वाले महीने में फायर लाइन काटने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि कहा कि सरकारी वनों के साथ ही ऐरीज, कैन्टोमैन्ट, लड़ियाकांटा, आईवीआरआई, के प्राइवेट वनों में भी संबंधित संस्थाओं द्वारा वनाग्नि से सुरक्षा हेतु फायर लाइनें काटी जाए।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दो सदस्य भी नामित किए गए जिसमें पर्यावरणविद अजय रावत व श्री गुलेरिया को शामिल किया गया। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कुबेर सिंह बिष्ट, प्रभागीय वनाधिकारी श्री मीणा, उपप्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, आदि उपस्थित थे।