National News

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया , क्या है आम जनता के लिए खास


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल आम बजट और रेल बजट पेश किया । इस बजट में गरीबों व किसानों के लिए कई सौगातें थी । आइए एक नजर डालते हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट पर –

  • खेती का बाजार मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ।
  • खेती को उद्यम मानते हुए ,2020 तक किसानों की आय दुगना करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है ।
  •  किसानों को अनाज की लागत ड़ेढ गुना देने पर फैसला ।
  • कृषि मंड़ी व्यवय्था में सुधार के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान ।
  • वर्ष 2017-18 में निर्यात की दर 17 प्रतिशत रहेगी ।
  • 3,000 से अधिक जन औषधि केन्द्रों में 800 से ज्यादा दवाइयां मुफ्त ।
  • 2022 तक देश के हर गरीब के पास अपना घर होगा ।
  • किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा पशुपालकों और मत्स्य पालकों को देगी मोदी सरकार ।
  • खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र 8 फिसदी की दर से बढ़ रहा है , आवंटन दुगना कर 1,400 करोड़ रुपए करने का प्रावधान है ।
  • 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन की सरकार की तरफ से सौगात ।
  • 11 लाख करोड़ रुपये का कृषि कर्ज देने का प्रस्ताव ।
  • अगले वित्त वर्ष में  दो करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य ।
  • 1290 करोड़ से राष्ट्रीय बांस मिशन की शुरुआत ।
  • 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख  रुपए का कैशलैस मेडिकल इंश्योरेंस ।
  • दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा योजना ।
  • नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए एकलव्य विद्यालय खुलेंगे ।
  • बीटेक विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो योजना ।
  •  टीबी रोगियों को पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह देगी सरकार ।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल योजना’ में पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष की हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा ।
  • 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल खुलेंगे।
  •  सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1.26 करोड़ खाते खोले जाएंगे ।
  •  समावेशी समाज के सपने के लिए 115 जिले चिन्हित । 
To Top